South Korea : किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को दी धमकी, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी विमान वाहक पोत और अन्य सैन्य गतिविधियों पर जवाबी प्रतिक्रिया देने की मंगलवार को धमकी दी। किम यो जोंग ने इसे "अमेरिका और उसके पिट्ठुओं का टकरावपूर्ण उन्मादी" कदम करार दिया। किम यो जोंग की चेतावनी का तात्पर्य यह है कि उत्तर कोरिया संभवतः हथियार परीक्षण गतिविधियों में तेजी लाएगा तथा अमेरिका के खिलाफ टकराव का रुख बरकरार रखेगा। हालांकि , राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कूटनीति को पुनर्जीवित करने के लिए किम जोंग उन से संपर्क करेंगे। 

सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, एक बयान में किम यो जोंग ने अमेरिका पर उत्तर कोरिया के प्रति अपनी सबसे शत्रुतापूर्ण और टकराव वाली इच्छा को स्पष्ट रूप से दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोरिया प्रायद्वीप में अमेरिकी रणनीतिक संसाधनों की तैनाती उत्तर कोरिया की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है और उत्तर कोरिया रणनीतिक स्तर पर दुश्मन की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली कार्रवाइयों को बढ़ाने के विकल्प की सावधानीपूर्वक जांच करने की भी योजना बना रहा है। रविवार को अमेरिका का विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन और उसका ‘स्ट्राइक’ समूह दक्षिण कोरिया पहुंचा।

ये भी पढ़ें : Pakistan : अडियाला जेल में बंद इमरान खान की चिकित्सकों ने की चिकित्सीय जांच, PTI ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जताई थी चिंता 

संबंधित समाचार