सरपंच हत्या मामला: भाजपा विधायक धस का दावा, मुंडे के बंगले पर हुई थी जबरन वसूली के लिए बैठक 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने मंगलवार को कहा कि धनंजय मुंडे को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के संबंध में कथित तौर पर जबरन वसूली को लेकर उनके आधिकारिक आवास पर हुई बैठक के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया। इससे कुछ दिन पहले ही उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को बीड के सरपंच की हत्या के मामले में मास्टरमाइंड बताया गया था। 

मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में धस ने आरोप लगाया कि मुंडे के ‘सतपुरा’ बंगले पर जबरन वसूली को लेकर बैठक हुई थी और उन्हें इस बारे में स्पष्टीकरण देना होगा। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मुंडे मंत्री रहें या न रहें, उन्हें जवाब देना ही होगा कि क्या सतपुरा बंगले में जबरन वसूली के बारे में कोई बैठक हुई थी।’’ धस ने सवाल किया, ‘‘ऐसी स्थिति में सरपंच की हत्या की जानकारी मुंडे को ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है?’’ 

बीड के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। देशमुख की हत्या से संबंधित भयावह तस्वीरें और अदालती आरोपपत्र के विवरण सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी थी। इन तस्वीरों और अदालती आरोपपत्र में हत्या से पहले देशमुख के साथ की गई क्रूरता का खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार