होम्योपैथी के मेधावी छात्र और चिकित्सक सम्मानित : मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichaar : आरोग्य रिसर्च फाउंडेशन और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस लखनऊ एससीआर ने डॉ ओपी श्रीवास्तव होम्योपैथिक अस्पताल में आयोजित इस एक दिवसीय संगोष्ठी में देशभर के होम्योपैथिक महाविद्यालयों के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के तीन ऐसे होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने सर्वाधिक रोगियों की सेवा की। लखनऊ उत्तरी सीट से विधायक डॉ. नीरज बोरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने कार्यक्रम की काफी सराहना की। आईआईएचपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह और होम्योपैथी निदेशक डॉ अरविंद वर्मा विशिष्ट अतिथि थे। वैज्ञानिक संगोष्ठी में हैनीमैन कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, लंदन के प्राचार्य डॉ शशि मोहन शर्मा ने होम्योपैथी उपचार पर अपना शोध प्रस्तुत किया। महिलारोग विशेषज्ञ डॉ. नूपुर बाजपेई ने पीसीओडी के निदान और उपचार पर जानकारी साझा की। इस दौरान आईआईएचपी के अध्यक्ष एवं समारोह के सूत्रधार डॉ ओपी श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए होम्योपैथी को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने एवं आईआईएचपी के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए विशिष्ट चिकित्सकों को 'आरोग्य सेवा सम्मान' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एसडी सिंह और डॉ. रेणु महेंद्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आईआईएचपी लखनऊ के सलाहकार डॉ. पीसी श्रीवास्तव, संरक्षक डॉ. मधु रंजन, उपाध्यक्ष डॉ. बृजेश गुप्ता, संयुक्त सचिव डॉ. एस पी मौर्य, डॉ. अविनाश चंद्र एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. स्वर्णलता श्रीवास्तव एवं डॉ. सुगंधा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- Prayagraj : संभल जामा मस्जिद मामले में एएसआई को जवाब दाखिल करने के लिए मिला समय

संबंधित समाचार