Raebareli News : पुलिस की मौजदूगी में आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर चालक को पीटकर किया अधमरा...यह था मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Raebareli:  शहर कोतवाली अंतर्गत किला बाजार में मलबे से भरे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपित चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने चालक को घेर कर पकड़ लिया। इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद भीड़ ने पुलिस की मौजदूगी में ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी। इस पिटाई से ट्रैक्टर चालक बेसुध हो गया। हालांकि, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

कोतवाल राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, क्षेत्र के अहियारायपुर निवासी ऋषभ सोनकर किला बाजार में मलबा से भरा ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जा रहा था। इसी बीच जोशियाना पुल के नजदीकी एक बाइक सवार से ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद आरोपित चालक घटनास्थल से भागने लगा। जिसके बाद नमाज पढ़ कर लौट रहे लोगों ने आरोपित चालक को घेर लिया। फिर उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी। हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की मौजदूगी में आक्रोशित भीड़ ट्रैक्टर-चालक को पीटते रहे। भीड़ की पिटाई से ट्रैक्टर चालक बेसुध हो गया। उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। कोतवाल ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई करने वाले अलीपुर निवासी मो.. कासिम को हिरासत में लिया है। अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने विशेष समुदाए के लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के आदेश पर अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR दर्ज, एलडीए के अमीन ने दर्ज कराई प्राथमिकी

 

 

संबंधित समाचार