अमरोहा: गांव में एक साथ जलीं चार चिताएं तो हर किसी की आंखें हुईं नम
अमरोहा, अमृत विचार। नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव नसीर नगला निवासी 4 लोगों की बुलंदशहर में सड़क हादसे में मौत हो गई। चारों के शव जब गांव में पहुंचे तो मातम छा गया। एक साथ गांव से चारों की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखे नम हो गईं। चारों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया गया।
हादसा बुलंदशहर में हुआ। दरअसल थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव नसीर नगला निवासी निपेन्द्र अपनी पत्नी, पुत्र कन्हैया (15), भाई की पुत्री वंशिका (16) और हर्ष (12) के साथ बुलंदशहर में शादी समारोह में गए थे। उधर से लौटते समय जैसे ही उनकी कर गुलावठी थाना इलाके के गांव पितुवास के पास पहुंची तो कार पलट गई। हादसे में निपेन्द्र उनके बेटे, बड़े भाई का बेटा व बेटी की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि निपेन्द्र की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चारों के शव जब गांव में पहुंचे तो गांव में मातम छा गया। शवों को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई। हर तरफ चींख पुकार मचने लगी। चारों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
