Mahakumbh जल लेकर अग्नि सुरक्षा अधिकारी घूमें गली-गली; बोले- जो लोग नहीं जा पाए, वो घरों में करें स्नान

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। प्रयागराज महाकुंभ 2025 समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर विभिन्न जनपदों से जो फायर ब्रिगेड टेंकर आए थे उन्हें जगह-जगह सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया था। महाकुंभ के समाप्त पर इन खाली टैंकरों में गंगा जमुना और सरस्वती के जल को उनमें भरकर अपने-अपने जनपदों में लेकर जाए और प्रत्येक मोहल्ले में जल का वितरण किया जाए।
जिससे जो लोग महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ सके हैं वह यह जल से स्नान करें तो उन्हें महाकुंभ का लाभ मिलेगा l मुख्यमंत्री के आदेश पर फर्रुखाबाद में भी 700 लीटर गंगाजल आया,जिसको अग्नि सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप सिंह जनपद के मोहल्ले मोहल्ले जाकर घर-घर वितरण कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पूर्व छात्रों ने Kanpur IIT को दान किए 4.2 करोड़; इस बैच के पूर्व छात्रों ने रीयूनियन में मनाया जश्न, यह बात दोहराई