गिरफ्त में नशीले इंजेक्शन के सौदागर, बहेड़ी से आई थी नशे की खेप

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : युवा रगों में नशा घोल रहे दो शातिर तस्करों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दोनों बनभूलपुरा के रहने वाले हैं और पुलिस व एसओजी ने दोनों 250 नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा है।  पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि कोतवाल राजेश कुमार यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तारी की। 5 मार्च को एसओजी व हल्द्वानी कोतवाली पुलिस टीम ने चंकिंग के दौरान तीनपानी बाईपास के पास भट्ट क्रेन सर्विस के पास हल्द्वानी से मो. अनस उर्फ गुल्ला निवासी लाइन नंबर 4 बनभूलपुरा व लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा निवासी मो.मुशीर पुत्र मो.नईम को पकड़ा।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह नशीले इन्जेक्शन दिलशाद निवासी बहेड़ी से खरीदकर लाते और हल्द्वानी में ऊंचे दामों में बेचते हैं। मो. अनस पूर्व में अवैध गैस रिफिलिंग केस में थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसएसआई रोहताश सिंह सागर, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, एएसआई अशोक जोशी, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल सन्तोष बिष्ट, चन्दन नेगी, अरूण राठौर व प्रकाश कार्की थे।