Ayodhya News: नगर पंचायत कर्मी के विरुद्ध एफआईआर होने से कर्मियों में आक्रोश, ईओ को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोहम्मद वसीम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने पर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने बुधवार को नगर पंचायत के ईओ को ज्ञापन दिया है।

कर्मचारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद नगर पंचायत का यह मामला तूल पकड़ने लगा है। जबकि भाजपा युवा मोर्चा नंदीग्राम के मंडल उपाध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय में परिवार रजिस्टर के अवलोकन के समय चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मोहम्मद वसीम ने गाली गलौज व अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि 6 फरवरी को नगर पंचायत में मकान व परिवार रजिस्टर का सार्वजनिक प्रकाशन कराया गया था।

जिसमें सुझाव व आपत्ति कमरा नंबर एक में प्राप्त किया जा रहा था। इसी क्रम में वैभव श्रीवास्तव  निवासी मोहल्ला कटरा वार्ड नंबर 15 जो भाजपा युवा मोर्चा नंदीग्राम मंडल के उपाध्यक्ष भी हैं, आए और सर्वे रजिस्टर का अवलोकन करते समय रजिस्टर लेकर बाहर निकल गए। सरकारी अभिलेख सुरक्षित करने के उद्देश्य से नगर पंचायत के कर्मचारी मोहम्मद वसीम रजिस्टर का अवलोकन कमरे के अन्दर करने अनुरोध किया। जिससे वैभव श्रीवास्तव नाराज हो गए और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

प्रकरण की जानकारी होने के बाद ईओ इंद्र प्रताप ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। इसके बाद भी भाजपा नेता ने कर्मी के विरुद्ध केस दर्ज करा दिया। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने मांग किया है कि फर्जी तरह से दर्ज एफआईआर वापस किया जाए। आरोपी के विरुद्ध सरकारी काम में बांधा पहुंचाने वह गाली गलौज सहित जान से मारने  की धमकी का एफआईआर दर्ज हो। नगर पंचायत के ईओ इंद्र प्रताप ने बताया कर्मचारियों से 3 दिन का समय मांगा है। प्रकरण शीघ्र निस्तारित कर दिया जाएगा

यह भी पढ़ें- Lucknow News : नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ रैन बसेरे का समापन : 60 दिनों तक लगा था अस्थायी रैन बसेरा

संबंधित समाचार