पुलिस ने किया रक्त दान, नशे के खिलाफ जंग का एलान

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : रक्त दान करने के साथ पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है। पुलिस के साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आम लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत कोतवाली सभागार में लगाए गए रक्तदान शिविर में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी आदि ने रक्दान किया। एसएसपी ने बताया, नशे के खिलाफ जन जागरुकता फैलाना और रक्तदान के प्रति समाज में एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजित किया गया।

नशे से दूर रहकर हम अपने जीवन और समाज को बेहतर बना सकते हैं। रक्तदान करें, नशे से बचें और दूसरों के जीवन को संजीवनी दें। शिविर में निरीक्षक जितेन्द्र उप्रेती, निरीक्षक विजय प्रसाद, थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा, चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव दिनेश जोशी, चौकी प्रभारी राजपुरा नरेन्द्र कुमार, एसआई मनोज कुमार, 36 अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ 14 समाजसेवी, भूतपूर्व सैनिक, स्थानीय नागरिकों ने भी अभियान का समर्थन किया। डॉ. स्मिता धर्मसक्तू ने एसएसपी मीणा को सम्मान चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान डॉ. स्मिता धर्मसक्तू, काउन्सलर सरिता रावत, नर्सिंग ऑफिसर पुष्कर जीना, दीपक पाण्डे, सुरेश पाठक, वेद प्रकाश आदि थे। 

संबंधित समाचार