शाहजहांपुर: चीनी मिल कर्मचारी का कमरे में लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। चिनौर गांव में चीनी मिल के एक कर्मचारी के मकान की दूसरी मंजिल पर विंडो के सहारे शव लटका हुआ था। परिवार वालों ने उसके गले से रस्सी खोली और मेडिकल कालेज ले गए। परिवार वालों का कहना है कि किसी से कोई विवाद नहीं था क्यों फांसी लगाकर जान दी, इस बारे में कुछ नहीं पता है। मकसूदापुर चीनी मिल में कर्मचारी था।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के गांव चिनौर निवासी 50 वर्षीय अजीत सिंह मकसूदापुर चीनी मिल में केन विभाग में कार्यरत था। वह अपनी पत्नी विनीता और दो बच्चों के साथ रहते थे। उन्होंने रात नौ बजे खाना खाया और पत्नी से कहा कि ऊपर सोने के लिए जा रहे हैं। उसकी पत्नी दो बच्चों को लेकर नीचे लेट गयी। उसकी पत्नी रात साढ़े दस बजे उठी और दूसरी मंजिल के कमरे पर गयी। उसने देखा कि विंडो से रस्सी के सहारे लटके हुए है। पत्नी ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग आ गए। पड़ोसियों ने उनके गले से रस्सी खोली और वाहन से रात में मेडिकल कालेज लेकर आए। डाक्टर ने चीनी मिल कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह सिपाहियों के साथ मौका मुआयाना किया और उनकी पत्नी विनीता से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि रात में खाना खाकर ऊपर चले गए थे और रात में विंडो से लटके हुए मिले। उनके पति ने किसी तरह की डिप्रेशन की बात नहीं बतायी। न ही किसी से बुराई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग से मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जिन रास्तों से निकलेगा छोटे लाट साहब का जुलूस, उनकी ड्रोन से हुई निगरानी

संबंधित समाचार