बदायूं : प्रयागराज के त्रिवेण संगम से लाए गए गंगा जल का हुआ वितरण
अग्निशमन वाहनों से पहुंचा जल, रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी ने किया वितरित, एसपी सिटी ने की पुष्पवर्षा
बदायूं, अमृत विचार। महाकुंभ ने गंगा स्नान के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। करोड़ों लोगों ने महाकुंभ जाकर गंगा स्नान किया लेकिन बहुत से परिवार ऐसे हैं जो महाकुंभ नहीं जा सके। जिसके चलते सरकार ने उनके पास से गंगा जल भेजा है। महाकुंभ से लौटकर आए अग्निशमन वाहनों से गंगा जल रिजर्व पुलिस लाइन लाया गया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने लोगों को गंगा जल वितरित किया। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने पुष्पवर्षा की।
एसएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से अग्निशमन वाहनों से पवित्र जल बदायूं लाया गया है। जिसने भी शादी स्नान नहीं किया वह अपने घर पर त्रिवेणी संगम के इस पवित्र जल से स्नान करके पुण्य लाभ अर्जित कर सकता है। बुधवार को सभी थाने, पुलिस परिवारों और अन्य लोगों को जल वितरित किया गया। श्रद्धालु उत्साह और श्रद्धा से इस अमृत जल को प्राप्त करके भाव-विभोर हुए और पुलिस का आभार जताया। इस मौके पर सीओ सिटी शक्ति सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं : दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, बालक समेत दो घायल
