बदायूं : दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, बालक समेत दो घायल

बुधवार शाम बिसौली क्षेत्र में आसफपुर मार्ग के गांव मौजमपुर स्थित गांव गोहरा के पास हुआ हादसा

बदायूं : दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, बालक समेत दो घायल

बदायूं, अमृत विचार। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में आसफपुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार दो युवक और दूसरी बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक बालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चारों को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।

हादसा बिसौली क्षेत्र के आसफपुर मार्ग के मौजमपुर मोड़ पर बुधवार शाम हुआ। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव मुड़िया धुरेकी निवासी अनिल पुत्र बाबू अपने नौ साल के बेटे आनंद और दोस्त मुकेश पुत्र ताराचंद बाइक से बिसौली की ओर जा रहे थे। मौजमपुर मोड़ के गहोरा गांव के पास सामने से आ रही गांव रतनपुर कोठी निवासी नितिन पुत्र धीरेंद्र की बाइक से भिड़ंत हो गई। उस बाइक पर नितिन के अलावा राजकुमार पुत्र हरिशंकर भी थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें सरकारी गाड़ी से बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सक ने अनिल, मुकेश और राजकुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल आनंद और नितिन का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल में भर्ती किया। परिजन चीत्कार करते हुए सीएचसी पहुंचे। परिजनों ने बताया कि राजकुमार पीडब्ल्यूडी में रजिस्टर्ड मजदूर थे और मुकेश प्लंबर थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बदायूं : जिले में 2265 स्थानों पर होगा होलिका दहन, चार सेक्टरों में बंटा हर थाना