जमीन बेचने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने हड़पे 8.80 लाख
काशीपुर, अमृत विचार: काशीपुर कोतवाली इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा जमीन दिखाने के बहाने लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मोहल्ला अल्ली खां निवासी दिलशाद हुसैन ने बताया कि उसने एक दुकान की जगह का सौदा प्रॉपर्टी डीलर चामुंडा विहार निवासी सौरभ अग्रवाल से 16 दिसंबर 2020 को 5.60 लाख में किया था।
दुकान का एक एग्रीमेंट सौरभ अग्रवाल ने उसके पक्ष में कर दिया था और बुनियाद निशानी के तौर पर पक्की चारदीवारी के लिए कह दिया था। आरोप था कि जब प्रॉपर्टी डीलर से जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगा और चारदीवारी को भी गिरा दिया।
जब विरोध किया तो आरोपी ने बताया कि जमीन पर प्राधिकरण द्वारा रोक लगा दी है और नीझडा में दूसरा प्लाट देने का प्रस्ताव रखा। साथ 2.70 लाख रुपये लेकर जमीन नाम दर्ज कर दी। कुछ दिनों बाद पता चला कि विक्रय भूमि फर्जी है और आरोपी ने पैसा भी वापस नहीं किया। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा और पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
