Barabanki News : सड़क हादसों में दो की मौत, तीन की दशा गंभीर, मृतकों में एक की नहीं हाे सकी शिनाख्त

Barabanki: Amrit Vichaar : गुरुवार को अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हाे गई जबकि तीन लोगों को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों में एक की पहचान नहीं हो सकी है।
रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार थाना टिकैतनगर के ग्राम गिद्रापुर मजरे बोदीपुरवा निवासी जयराम पुत्र रामसमुज गुरुवार की शाम बाइक से तिलोकपुर मार्ग से रानीबाजार चौराहे की ओर आ रहा था, वह थाना रामनगर के जलुहामऊ मोड़ के निकट पहुंचा ही था कि बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग के किनारे लगे पेड़ में टकरा गयी। इस टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर भिजवाया, जहाँ पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को पीआरवी पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। गुरुवार को युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है। इसी क्रम में सफदरगंज थाना क्षेत्र में बघौरा के निकट ओवरब्रिज के नीचे बाइक सवार तीन युवक गुरुवार की सुबह डिवाइडर से टकरा गए। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को पीआरवी ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां तीनों का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj : निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वहन न करने पर प्रोबेशन अवधि में भी सेवा समाप्ति का आदेश संभव