शाहजहांपुर : शराबी बेटे ने गुस्से में मां को भाला घोंप कर मार डाला
निगोही के गांव गनपतपुर में गुरुवार शाम हुइ हुई घटना
निगोही, अमृत विचार। पत्नी से शराब के पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद शराबी और गुस्सैल बेटे ने भाला घोंपकर मां की हत्या कर दी। आरोपी ने भाई, पिता और छोटे भाई की पत्नी के अलावा गांव के दो लोगों पर भी हमला किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी का भाला छीन लिया और पकड़ कर पोल से बांध दिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। देर शाम पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।
निगोही के गांव गनपतपुर निवासी भाईलाल का बड़ा बेटा विनोद कुमार शराब पीने का आदी है। बुधवार शाम को उसका शराब के पैसों को लेकर पत्नी राधा से विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपी ने राधा पर लोहे के पाइप से हमला कर उसका सिर फाड़ दिया। परिजनों ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपी हमलावर हो गया। इसके बाद पिता भाई लाल, मां मैना देवी, भाई विपिन व प्रदीप घर छोड़ कर गांव में भाग गए। गुरुवार सुबह से आरोपी विनोद भाला लेकर मकान के बाहर बैठ गया था। दोपहर तीन बजे पिता भाईलाल आए और मकान के बाहर बैठे बेटे को समझाने का प्रयास किया तो उसने पिता पर हमला कर दिया। उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया। भाई प्रदीप और विपिन की पत्नी कुसुमा पर भी हमलावर हुआ, लेकिन वह किसी तरह बच कर भाग गए। इसी बीच मां मैना देवी घर पर पहुंच गईं। मां को देखकर विनोद ने भाले से उन पर हमला कर दिया। इससे पहले वह कुछ समझ पाती आरोपी ने एक के बाद एक पांच भाले मारे, जो उनके पेट व चेहरे पर लगे। मैना देवी ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना के बाद वह भागा तो ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया। इस पर उसने गांव के राधेश्याम और अरुण को भाला मारकर घायल कर दिया। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ प्रियांक जैन बताया कि पुलिस को तहरीर मिल गई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अबू आजमी का फूंका पुतला
