Bareilly: तीन पुलिसकर्मी निलंबित, तस्कर पिता-पुत्र से दोस्ती निभाने में फंसे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने की कार्रवाई, एसपी साउथ को सौंपी जांच

बरेली, अमृत विचार: शहामतगंज चौकी क्षेत्र के गंगापुर निवासी मादक पदार्थों के तस्कर कल्लू उर्फ दिनेश राजपूत के साथ दोस्ती निभाने के आरोप में एसएसपी ने थाना बारादरी के तीन पुलिसकर्मियों मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम, पंकज पाठक और विवेक कुमार को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई कर एसएसपी ने एसपी साउथ अंशिका वर्मा को जांच सौंपी है।

बता दें कि गंगापुर का रहने वाला कल्लू उर्फ दिनेश राजपूत लंबे समय से सुभाषनगर के गांव बिरिया नरायनपुर निवासी अरविंद और भोजीपुरा के कंचनपुर से बड़ी मात्रा में गुड़ से बनी शराब लेकर आता था। इसके अलावा चरस और गांजा उत्तराखंड के हल्द्वानी से मंगवाकर गंगापुर क्षेत्र में सप्लाई करता था। कल्लू उर्फ दिनेश राजपूत के खिलाफ थाना बारादरी में 13 मुकदमे और उसके बेटे निखिल के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। एसओजी ने गोपनीय सूचना पर पिता-पुत्र को एक दिन पहले गिरफ्तार कर थाना इज्जतनगर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था।

शराब और स्मैक तस्करी के साथ सट्टे का अड्डा बना गंगापुर
पुलिस सूत्रों की माने तो गंगापुर में स्मैक तस्करी से लेकर शराब तस्करी जोरों पर की जा रही है। यहां सट्टेबाजों का अखाड़ा बना हुआ है। इन सट्टेबाजों का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि अगर थाना पुलिस थाने से निकलती है तो इन तक सूचना आ जाती है और सभी मौके से फरार हो जाते हैं। सट्टा लगाने वाले लोगों के मोबाइल फोन को सट्टेबाजों के गुर्गे मोबाइल जमा करा लेते हैं। साथ ही स्मैक तस्करी में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। अभी हाल ही में बारादरी पुलिस ने एक महिला को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भी भेजी थी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: एडीयूएआई समिट 2025...प्रौद्योगिकी आधारित पहचान बना रहा फ्यूचर विश्वविद्यालय

संबंधित समाचार