मुरादाबाद : पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के दो सदस्य, पांच हजार रुपये प्रति पेपर का किया था सौदा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। यूपी बोर्ड की परीक्षा के नकलविहीन कराने के दावों का दम शुक्रवार को निकल गया। पहली पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने मूंढापांडे ब्लॉक के ऊंचा गांव के पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज पहुंचे परीक्षा सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को पकड़ लिया। दोनों ने छात्रों से प्रति पेपर के पांच हजार रुपये तय किए थे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने दोनों आरोपियों को कटघर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए सॉल्वर गैंग सदस्यों में से एक 12वीं तो दूसरा दूसरा बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। दोनों आरोपियों से खूबचंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य से परीक्षा देने के बदले पैसे दिलाने की बात तय हुई थी। पुलिस ने दोनों सॉल्वरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की शुक्रवार को 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान मूंढापांडे ब्लॉक के ऊंचा गांव के पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में खूबचंद इंटर कॉलेज के दो छात्रों के स्थान पर सॉल्वर गैंग के दो सदस्य परीक्षा देने पहुंचे थे। जिसमें खूबचंद इंटर कॉलेज में पंडित नगला के छात्र के स्थान पर 12वीं का छात्र परीक्षा देने पहुंचा था। वही एक अन्य छात्र के स्थान पर बीएससी प्रथम का छात्र समीर परीक्षा दे रहा था।

नकल माफिया ने परीक्षा के लिए बोर्ड से दूसरे छात्र के फोटो के स्थान पर समीर का फोटो लगा प्रवेश पत्र बनवा दिया था। खूबचंद इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र की परीक्षा का केंद्र पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में था। एक दिन पहले भी उसने परीक्षा दी थी। अगले दिन शुक्रवार को वह पांच हजार रुपये तय कर दूसरे छात्र की जगह 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने पहुंचा था। जिसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के कक्ष निरीक्षक ने पहचान लिया। कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी ने सारी जानकारी दी।

इसी कक्षा में परीक्षा दे रहा साल्वर समीर यह देखकर घबरा गया, जिससे कक्ष निरीक्षकों को उस पर भी शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें दोनों के अन्य छात्रों के स्थान पर परीक्षा देने मामला खुला। केंद्र व्यवस्थापक मुनेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडेय को दी। जिला विद्यालय निरीक्षक व सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र शर्मा टीम के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज पहुंचे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सॉल्वर गैंग के दोनों सदस्यों से किसी और के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा देने की बात लिखित में लेकर कटघर पुलिस के हवाले कर दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए समीर के फर्जी प्रवेश पत्र को बनवाने में खूबचंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। खूबचंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ भी पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक मुनेंन्द्र सिंह की तहरीर पर कटघर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : सामूहिक दुष्कर्म के दोषी को 14 साल के कारावास की सजा, पीलीभीत का रहने वाला है आरोपी

संबंधित समाचार