Kanpur: अंसल पर होगा मुकदमा, पैसा लेकर रजिस्ट्री न करने का आरोप, पीड़ितों ने भाजपा विधायक से की शिकायत, बोले- भवनों की हालत खराब
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर और रतनलाल नगर समेत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अंसल की प्रॉपर्टी विवादों में है। लाभार्थियों से पूरा पैसा जमा कराने के बाद भी आज तक रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। गुरुवार को इसी समस्या को लेकर विधायक ने अपनी विधानसभा में बनी अंसल की प्रॉपर्टी का निरीक्षण कर यहां रहने वाले लोगों से समस्या जानी, विधायक को देखकर निवासियों ने कहा कि भवनों की हालत खराब होती जा रही है, पूरा पैसा भी जमा कर चुकें हैं लेकिन मालिकाना हक आज तक नहीं मिल पाया है। इसपर विधायक ने संबंधित थाने में अंसल के मालिकों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिये पत्र लिखा है।
विधायक ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर और संवेदनशील विषय है। रतनलाल नगर, फजलगंज, तथा अन्य आस-पास के क्षेत्रों में लोग परेशान है। अंसल द्वारा प्रापर्टी का वितरण किया गया था, लेकिन अंसल के द्वारा इन प्रापर्टीज का कानूनी हस्तांतरण अभी तक संबंधित लाभार्थियों के नाम पर नहीं किया गया है। लोगों ने बताया कि प्रापर्टी का ट्रांसफर न होने से स्थानीय निवासी न तो अपनी संपत्ति के वास्तविक मालिक माने जा रहे हैं और न ही वे किसी प्रकार के कानूनी अधिकारों का दावा कर पा रहे हैं। इसके कारण सरकार की योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं। सरकारी कार्यों, जैसे संपत्ति कर भुगतान, लोन प्राप्ति, और संपत्ति से संबंधित कानूनी दस्तावेजों के निर्माण में भी दिक्कत आ रही है।
जर्जर अवस्था में पहुंच गये आवास
भवनों की देखरेख नहीं होने से इमारतें जर्जर अवस्था में हैं और गिरने का खतरा बन चुका है। इसके गंभीर परिणाम जानलेवा हो सकते हैं। विधायक ने कहा कि समस्या को सुलझाना जरूरी है। विधायक ने केडीए उपाध्यक्ष एवं पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि अंसल और उनके पार्टनरों के द्वारा रजिस्ट्री न कराए जाने और जर्जर भवनों की स्थिति को लेकर जनता की जान-माल से खिलवाड़ करने पर मुकदमा दर्ज कराकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए।
