बाराबंकी: बैंक सखी सरोजनी को डिप्टी सीएम करेंगे सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में कल महिला दिवस पर लखपति दीदी योजना के तहत जिले की बैंक सखी सरोजनी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सम्मानित करेंगे। उन्हें यह सम्मान बैंक सखी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जाएगा। कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की कुल 28 दीदियां भाग लेंगी। इस दौरान आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। इसमें करीब 1200 समूहों की महिलाएं भाग लेंगी।

कार्यशाला में महिलाओं को उत्पादक समूह, ड्रोन संचालन, एफपीओ, बायो फर्टिलाइज्ड बीजों की खेती, प्राकृतिक खेती, उद्यमिता विकास सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी भी दी जाएगी। बीसी एवं विद्युत सखियों को हैंडहेल्ड डिवाइस/थर्मल प्रिंटर भी वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही सामुदायिक सहायता धनराशि, बैंक क्रेडिट लिंकेज आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस लखपति दीदी कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा।

ऐसा रहा सरोजनी का सफर
विकासखंड सूरतगंज की ग्राम पंचायत हरक्का निवासी सरोजनी लालपुर करौता के बैंक ऑफ इंडिया में बैंक सखी हैं। सरोजनी साईं बाबा प्रेरणा महिला संगठन से जुड़ी हैं। सरोजनी ने बताया कि समूह से जुड़ने के बाद उन्हें शिक्षा का महत्व समझ में आने लगा। समूह से लोन लेकर कक्षा 9 में एडमिशन करा लिया और 10 की परीक्षा दी। परीक्षा देने के कुछ महीने बाद ही बैंक सखी के बारे में पता चला और बैंक सखी पद के लिए आवेदन किया। बैंक सखी के पद पर कार्य करते हुए इंटरमीडिएट तक की शिक्षा पूरी की। बैंक सखी के पद पर कार्य करते हुए अपने अनुभव का अच्छे से लाभ उठाकर दूसरों को फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में बताया, जिससे सामाजिक स्तर से उन्हें अपनी एक अलग पहचान, मान और सम्मान मिला। अब डिप्टी सीएम के हाथों से सम्मानित होना उनके लिए बहुत बड़े गौरव की बात है।

ये भी पढें- अयोध्या एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, ट्रेन के टॉयलेट में नाम लिखकर बतायी पहचान

संबंधित समाचार