अयोध्या एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, ट्रेन के टॉयलेट में नाम लिखकर बतायी पहचान
बाराबंकी, अमृत विचार। अयोध्या से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को आरडीएक्स से उड़ाने की आतंकी धमकी से सनसनी फैल गई। एक स्लीपर कोच में टायलेट की दीवार पर मार्कर पेन से लिखी धमकी में चारबाग में विस्फोट होने की चेतावनी दी गई। किसी यात्री ने धमकी पढ़ पुलिस को सूचना दी, तब ट्रेन को बाराबंकी में रोका गया और मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व बम स्क्वायड ने हर एक कोच व यात्रियों के सामान की सघन जांच शुरू कर दी। इस दौरान यात्री सहमे रहे वहीं ट्रेन को जांच पूरी होने तक रोके रखा गया। करीब दो घंटे बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
बता दें कि अयोध्या कैंट से चलकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या एक्सप्रेस शुक्रवार की रात करीब सवा सात बजे बाराबंकी से होकर गुजर रही थी कि किसी यात्री ने पुलिस को स्लीपर कोच संख्या 8 में आतंकी धमकी लिखी होने की सूचना दी। रात करीब साढ़े सात बजे ट्रेन बाराबंकी स्टाप पर रुकी तो हंगामा मच गया, सूचना यात्रियों में फैली तो उनमें हड़कंप मच गया। हालांकि तब तक जीआरपी, आरपीएफ, शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, निकट ही स्थित आर्मी छावनी से बम स्क्वायड भी आ गया और हर एक कोच की विधिवत तलाशी ली गई। इस ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या 8 में शौचालय की दीवार पर मार्कर पेन से धमकी लिखी गई थी, इस धमकी में मुरादाबाद के अब्दुल अंसारी आतंकवादी के नाम से विस्तार से लिखा गया कि ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या 4 व 3 में एक डफल बैग में आरडीएक्स रखा हुआ है, इसमें टाइमर लगा है और चारबाग पहुंचते ही बम में विस्फोट हो जाएगा। लिखा गया कि मैं मजबूर हूं।
वहीं कई बार इस धमकी को झूठा न समझें का भी जिक्र किया गया। बहरहाल ट्रेन को तलाशी व जांच के लिए रोके रखा गया। पुलिस व बम स्क्वायड ने बताए गए कोच के अलावा बाकी डिब्बों के यात्रियों को भी ट्रेन से उतारकर विधिवत तलाशी ली गई। इस दौरान टॉयलेट में लिखे हुए शब्दों को भी हटा दिया गया, ताकि आगे कोई सनसनी न फैले। हालांकि जांच पड़ताल में सुरक्षा एजेंसियों के हाथ कुछ भी नहीं लगा। जांच होने तक ट्रेन बाराबंकी स्टेशन पर खड़ी रही और करीब दो घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
नगर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, बम स्क्वायड के साथ स्टेशन पर ट्रेन की जांच की गई। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली। यह किसी शरारती तत्व की हरकत मानी जा रही है। उस दिशा में जांच भी जारी है।
यह भी पढ़ें : SC : अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, गैंगस्टर अधिनियम मामले में मिली अंतरिम जमानत
