शाहजहांपुर: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कचरी फैक्ट्री पर मारा छापा, फैक्ट्री बंद करने के आदेश
कलान, अमृत विचार: होली के त्योहार पर आमजन को मिलावटी खाद्य पदार्थो से बचाने को गुरुवार को कलान में खाद्य सुरक्षा टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कचरी फैक्ट्री में छापेमारी की। इस दौरान टीम को तमाम खामियां मिली है।
टीम ने कचरी का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा हैं। नाराजगी जाहिर करते हुए फैक्ट्री मालिक सलीम को अग्रिम आदेशों तक फैक्ट्री बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वागीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। इस दौरान चार लोग फैक्ट्री में सोते हुए मिले और समान अव्यवस्थित ढंग से रखा था। फैक्ट्री मालिक सलीम लाइसेंस भी नहीं दिखा सके।
अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक को नोटिस दिया जा रहा है।अग्रिम आदेशों तक फैक्ट्री के संचालन पर रोक लगाई जा रही है। वहीं खाद्य विभाग टीम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिस कारण कस्बे में अधिकांश दुकानें बंद रहीं।
बता दें कि डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने संचालित समस्त होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों पर लाइसेंस प्रदर्शित करने व किचन व परिसर में साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान चलाकर चेकिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: महिला की हत्या के मामले में पति समेत तीन को उम्र कैद
