कासगंज: ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: ढोलना के गांव मारूपुर के समीप रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की रात एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी सुबह परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ढोलना के गांव मधुपुर निवासी ओमशांति (18) पुत्र प्रसाद शुक्रवार की शाम घर से अपनी ननिहाल अमपुर ढिढावली जाने की कहकर निकला, लेकिन जब परिजनों ने रात में ननिहाल में जानकारी ली तो पता चला कि वह वहां नहीं पहुंचा है। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। सुबह जब लोगों ने मारूपुर के समीप ट्रैक पर उसका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जब परिजनों को भी खबर मिली, तो वे भी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने उसकी शिनाख्त ओमशांति के रूप में की। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के मामा इंद्रेश ने बताया कि वह बचपन से ही ननिहाल में अधिक रहता था। शुक्रवार की शाम घर में कहासुनी के बाद ननिहाल आने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद शनिवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। उसके आत्महत्या कर लेने से मृतक की मां देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: चोरों ने शिव मंदिर को बनाया निशाना, मूर्ति-घंटे और निकाल कर ले गए दानपात्र 

संबंधित समाचार