बदायूं : 2,388  विद्यार्थियों ने छोड़ी गृह और रसायन विज्ञान की परीक्षा 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सकुशल संपन्न हुई हाईस्कूल गृह विज्ञान परीक्षा, सीसीटीवी से हुई निगरानी 

बदायूं, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा जारी है। सख्ती के चलते परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने का क्रम बना हुआ है। शनिवार को संपन्न हुई हाई स्कूल गृह विज्ञान, इंटरमीडिएट रसायन और समाजशास्त्र की परीक्षा में 2388 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा पर सीसीटीवी से निगरानी की जाती रही। सचल दलों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक और पर्यवेक्षक ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कोई भी छात्र नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया। 

शनिवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान की परीक्षा 94 केंद्रों पर संपन्न हुई। गृह विज्ञान की परीक्षा में 11490 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 10751  उपस्थित और 739 अनुपस्थित रहे। शाम की पाली में 13 केंद्र पर हाई स्कूल कंप्यूटर के पेपर में 170 परीक्षार्थी पंजीकृत, 163 उपस्थित और 7 अनुपस्थित रहे। शाम की पाली में ही 99 केंद्रों पर इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान और समाजशास्त्र की परीक्षा हुई। रसायन विज्ञान और समाजशास्त्र के पेपर में 26073 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 24427 उपस्थित रहे। 1646 परीक्षा देने नहीं पहुंचे। शाम की पाली में हुई परीक्षा की महत्वता को समझते हुए परीक्षार्थियों को कई स्तर की संघन तलाशी से गुजरना पड़ा। उसके बाद केंद्र के अंदर पहुंच सके। परीक्षा पर सीसीटीवी से निगरानी की जाती रही।  जिला विद्यालय निरीक्षक डा प्रवेश कुमार और पर्यवेक्षक ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। सचल दल भी केंद्रों पर दौड़ते रहे। किसी भी केंद्र पर छात्र नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: लोक निर्माण के पत्र का जवाब नहीं दे रहा राजस्व विभाग, भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग

संबंधित समाचार