लखीमपुर खीरी: दूसरे दिन भी नहीं मिला मनोज का शव, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

धौरहरा, अमृत विचार: धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के दहौरा नाला पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से उछलकर पुल से पानी में गिरे मनोज की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही। पुलिस ने गोताखोरों को नाले में उतारकर उसकी तलाश कराई, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। इससे उसके परिवार में चीख-पुकार मची है।

बता दें कि बारात में शामिल होकर थाना पढुआ क्षेत्र से अपने घर वापस लौट रहे दो बाइकों पर सवार चार युवकों को अज्ञात वाहन ने दहौरा नाला पुल पर टक्कर मार दी थी और चालक वाहन समेत भाग निकला था। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों पर सवार चार युवक उछलकर पुल से दहौरा नाला में गिर गए थे। इनमें कौशल, आसमान निवासी भौव्वापुर व लवकुश अमेठी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जो किसी तरह से बाहर निकल आए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जबकि मनोज (20) पुत्र तेज नारायण निवासी तेलियनपुरवा गहरे पानी में गिरने से लापता हो गया था।

पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन गहरा पानी होने के चलते शनिवार शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका। युवक के न मिलने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लापता युवक की तलाश चल रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पंप ऑपरेटर ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, लंबे समय से था बीमार

संबंधित समाचार