प्रेम विवाह करने पर रिश्तेदारों किया पर जानलेवा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

काशीपुर, अमृत विचार: कोतवाली इलाके में जब एक लड़की द्वारा प्रेम विवाह किया जाना लड़की के रिश्तेदारों को इतना नागवार लगा कि उन्होंने वर पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मंदिर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में खलल पड़ गया। अचानक हुए इस हमले में कई लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार खड़कपुर देवीपुरा की रहने वाली मुस्कान नाम की युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने सोनू नाम के युवक से प्रेम विवाह किया। शादी से नाखुश मामा अशोक कुमार, ममेरा भाई राजन, टिंकू व साध, नितिन, जतिन, अशोक कुमार निवासी पसियापुर व पंकज, जसवंत व विवेक व तुषार भास्कर अपने साथियों के साथ धारदार हथियार, तमंचे लेकर पहुंच गए और अभद्रता शुरू कर दी।
जब देवर अनिल, शमेंद्र ने रोकने की कोशिश की तो हमलावरों ने तमंचे निकालकर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी और सरिया से हमला कर घायल कर दिया।

इसके अलावा जेठ राजीव पर भी चाकू से प्रहार किया गया। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 15 फरवरी को रेफर कर दिया। एसएसपी के आदेश पर थाना आईटीआई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।