बरेली: वित्तीय वर्ष के अंत तक 73 करोड़ की वसूली की उम्मीद, अफसरों की धड़कनें तेज

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के टैक्स विभाग में इन दिनों घबराहट का माहौल है। वजह यह है कि शासन की कई चेतावनियों के बावजूद अब तक लक्ष्य के मुकाबले 50 प्रतिशत टैक्स भी वसूली नहीं हो पाई है। अब 20 दिन में 73 करोड़ की वसूली करने की चुनौती है लेकिन इसके अनुरूप वसूली नहीं हो पा रही है। इस कारण एक-एक दिन गुजरने के साथ अफसरों की धड़कने बढ़ने लगी हैं।

नगर निगम ने पांच करोड़ रुपये खर्च कर जीआईएस सर्वे कराया था जिसमें 83 हजार ऐसे भवनों की खोज की गई थी जिन पर पहली बार टैक्स लागू किया जाना था। सर्वे से पहले नगर निगम क्षेत्र में 1.45 लाख भवनों पर टैक्स लागू था और सर्वे के बाद भवनों की संख्या बढ़कर 2.28 लाख पहुंच गई थी। इसी आधार पर शासन ने करीब 125 करोड़ रुपये लक्ष्य निर्धारित कर दिया।

लेकिन बाद में पता चला कि सर्वे में तमाम गड़बड़ियां हुई हैं। डबल डिमांड के तमाम केस सामने आने पर सत्यापन किया गया तो भवनों की संख्या कम होकर 1.78 लाख रह गई। इसके बावजूद लक्ष्य जस का तस रहा। इसका खामियाजा भी टैक्स विभाग के अफसरों को भुगतना पड़ रहा है।

टैक्स विभाग अब तक 52 करोड़ रुपये की वसूली कर पाया है जो लक्ष्य की तुलना में आधे से भी कम है। बाकी बचे 20 दिनों में उसके सामने 73 करोड़ की वसूली करने की कड़ी चुनौती है जिसका पूरा होना नामुमकिन माना जा रहा है।

कम वसूली होने के कारण बरेली नगर निगम डी श्रेणी में हैं और इस पर शासन कई बार नाराजगी जता चुका है। फरवरी के अंत में टैक्स विभाग के अफसरों ने बकाया अदा न करने वालों के भवन सील करने की चेतावनी दी थी लेकिन इसका भी अब तक कोई खास नतीजा सामने नहीं आ सका है।

ये भी पढ़ें- Bareilly: भीषण गर्मी के संकेत! जानिए हीट वेब पर स्कूलों को क्या मिली गाइडलाइन...

संबंधित समाचार