Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति धनखड़ की बिगड़ी सेहत, AIIMS दिल्ली कराया गया भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ((Vice President Jagdeep Dhankhar) को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार देर रात यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। धनखड़ (73) को देर रात करीब दो बजे अस्पताल ले जाया गया।

उपराष्ट्रपति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। इस संबंध में एक सूत्र ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा धनखड़ का हाल जानने एम्स पहुंचे।

यह भी पढ़ें:-Crime News: ससुर बना असुर! बहू संग किया रेप, पोती से की अश्लील हरकत, विरोध पर पीटा

संबंधित समाचार