सरकार ने मसूर दाल के आयात पर 10 प्रतिशत का शुल्क लगाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। सरकार ने मसूर दाल पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात को तीन महीने यानी इस साल 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बारे में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। 

अधिसूचना के जरिये सरकार ने आठ मार्च से दालों पर पांच प्रतिशत मूल सीमा शुल्क और पांच प्रतिशत कृषि अवसंरचना और विकास उपकर (एआईडीसी) लगाया है। अभी तक दालों के आयात को शुल्क-मुक्त रखा गया था। 

सरकार ने शुरुआत में दिसंबर, 2023 में पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी थी और बाद में इसे 28 फरवरी तक तीन बार बढ़ाया था। अनुमान के मुताबिक, 2024 के दौरान कुल 67 लाख टन दालों का आयात हुआ। इसमें पीली मटर का हिस्सा 30 लाख टन रहा। 

संबंधित समाचार