कानपुर में बीटेक छात्र का लैपटॉप खोलेगा मौत का राज: साइबर ठगों के जाल में फंसकर जान देने का मामला...

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में साइबर ठगों के टास्क स्कैम में फंसकर जान गंवाने वाले बीटेक छात्र तनय सागर उर्फ अंगद के परिजनों ने पुलिस को सारी चैट सौंप दी हैं। पुलिस छात्र के लैपटॉप का लॉक अभी नहीं खोल सकी है। नोएडा के जिस कॉल सेंटर से फोन आने की जानकारी पुलिस को मिली है, टीम वहां रवाना की जा चुकी है।
विजय नगर निवासी संतोष कुमार का बेटे तनय सागर ने छह मार्च को फांसी लगाकर जान दे दी थी। तनय एक्सेस कॉलेज से बीटेक कर रहा था। उसके मोबाइल से यूपीआई के जरिए पांच, आठ और 16 हजार रुपये के तीन ट्रांजेक्शन मिले जो एयरटेल पेमेंट बैंक के एक खाते में किए गए थे। पिता ने बताया कि बेटा साइबर ठगों के चंगुल में फंस गया था। टास्क पूरा करने के नाम पर साइबर ठगों ने उसे बीते 27 फरवरी को अपने चंगुल में फंसाया और डरा धमकाकर पैसे वसूले।
तनय के पिता ने बताया कि अब तक 47 हजार रुपये ट्रांजेक्शन मिला है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के अनुसार तनय का लैपटॉप का लॉक खोलने का प्रयास किया जा रहा है। मोबाइल की चैट बरामद कर ली गई है।