बीजेपी नेता और राज्य पिछड़ा अयोग के पूर्व सदस्य लक्ष्मी यादव की हार्ट अटैक से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow Desk: एमपी के बीजेपी नेता और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य लक्ष्मी यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वो एक शादी समारोह में गए थे, जहां अचानक वह गिर पड़े। तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। लक्ष्मी यादव के निधन की खबर से शोक की लहर फैल गई।  महाकुंभ 2025 में लक्ष्मी यादव गंगा में जलयोग किया था। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो ट्रेंड होने पर उन्हें खासी लोकप्रियता मिली थी। 

दरअसल, एमपी सतना के बीजेपी नेता लक्ष्मी यादव की खजुराहो के होटल में मौत हुई। परिजनों का कहना है कि वह खुजराहो के बीजेपी नेता रविन्द्र सिंह सेठी के परिवार में शादी थी। वह शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जहां पर उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो अचानक गिर पड़े। जिससे उनकी मौत हो गई। बता दें कि यह घटना रविवार दोपहर ढ़ाई बजे खुजराहो के होटल क्लार्क में हुई। वह वे खाने की प्लेट उठाने पहुंचे तभी एकाएक गिर पड़े। उन्हें फौरन खजुराहो के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। लक्ष्मी यादव के निधन पर पार्टी ने शोक व्याप्त है।

यह भी पढ़ूें- Ayodhya News : सूर्यवंश क्षत्रिय समाज ने पदयात्रा कर रामलला का किया दर्शन

संबंधित समाचार