Ayodhya News : सूर्यवंश क्षत्रिय समाज ने पदयात्रा कर रामलला का किया दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लगभग 103 गांव के सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के लोग पहले लता चौक पर हुए एकत्रित 

अयोध्या, अमृत विचार : राम मंदिर निर्माण संकल्प पूरा होने के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों ने लता चौक से राम मंदिर तक दर्शन पदयात्रा कर रामलला का दर्शन किया। इस यात्रा में अयोध्या और बस्ती जनपद से लगभग 103 गांव के 200 से अधिक लोग शामिल रहे। क्षत्रिय समाज का दावा है कि हम श्रीराम के पुत्र लवकुश के वंशज हैं। 

रविवार को सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अयोध्या पहुंचे समाज के लोगों का लता चौक पर पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव और परमानंद मिश्र ने स्वागत किया, जिसके बाद श्रीराम का जयकारा लगाते हुए दो किमी. की पदयात्रा कर  सब राम मंदिर पहुंचे। रामलला के समक्ष अपने भाव अर्पित किए। इस दौरान अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम से हमारे सूर्यवंश कुल के श्रेष्ठ और उनसे हमारा आध्यात्मिक लगाव है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर सभी सनातन धर्मियों के दर्शन कर लेने के बाद दरबार में माथा टेकने का निर्णय लिया गया था। 

संयोजक ब्लाॅक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह बताते हैं कि श्री रामलला के नव्य,भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान प्रभु श्रीराम को निहार कर हम सभी सूर्यवंश क्षत्रिय अभिभूत हुए हैं। गन्ना समिति चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि प्रत्येक रामभक्त के लिए श्रीराम उनके हृदय में वास कर सुख, सौभाग्य और सांत्वना देने वाले हैं। श्रीराम के नाम में जीवन का शाश्वत सच छिपा है। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला वर्ग भी शामिल रही, जिसमें मुख्य रूप से लक्ष्मी सिंह, उर्मिला सिंह, प्रसून लता सिंह के साथ 200 से अधिक की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : खोया और पनीर के छह नमूने जांच को भेजा

संबंधित समाचार