Bahraich News : खोया और पनीर के छह नमूने जांच को भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने रविवार को विभिन्न मिष्ठान की दुकानों पर छापेमारी की। जांच के बाद खोया और पनीर के छह नमूने जांच को प्रयोगशाला भेजा। 

जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर रविवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने महसी तहसील क्षेत्र में संचालित दुकानों पर छापेमारी की। सहायक खाद्य आयुक्त डॉक्टर अमर सिंह ने बताया कि भगवानपुर में स्थित कुन्नू जलपान गृह से खोया, अन्नपूर्णा दुग्ध डेयरी से खोया, न्यू लक्ष्मण स्वीट शॉप से खोया, राजेश जायसवाल जलपान गृह से पेड़ा, घनश्याम मिष्ठान भंडार भगवानपुर से खोया और बराती होटल उत्तम नगर से पनीर का सैंपल लिया गया। सभी को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : सीएम योगी बोले- सरकार का साथ मिले, तो युवा किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं

संबंधित समाचार