पीलीभीत: 36 लाख खर्च कर डंकी रूट से पहुंचे अमेरिका, काटनी पड़ी एक साल जेल, अब लिखाई FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार : डंकी रूट से अमेरिका जाने के एक पुराने मामले में कार्रवाई की गई है। अमरिया क्षेत्र के एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर जालसाजों ने 36 लाख रुपये ठग लिए। डंकी रूट से उसे अमेरिका भेजा। वहां पहुंचने के बाद उसे एक साल तक अमेरिका की जेल में रहना पड़ा। वहां से आने के बाद जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे। तो आरोपियों ने जान मारने की धमकी देना शुरू कर दी। अब इस मामले में पीड़ित ने दोनों जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर निवासी मंजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने अमरिया थाने को तहरीर देकर बताया कि वह नौकरी के लिए अमेरिका जाना चाहता था। उसके गांव के कुलविंदर सिंह और बलविंदर सिंह पुत्रगण दर्शन सिंह ने अमेरिका का वीजा लगवा देने का आश्वासन दिया। इसके एवज में 32 लाख रुपये की मांग की गई थी। उसने आरोपियों को 32 लाख रुपये और पासपोर्ट दे दिया। आरोपियों ने उसे वर्ष 2019 में दिल्ली से लिंवा होते हुए इकवाडोर की फ्लाइट में बैठा दिया। 

इकवाडोर में उसे एक आदमी मिला, जिसने उसे एक कमरे में दो दिन तक बंद रखा। घर से दो लाख रुपये मंगवाने की बात कही।  उसने अपने पिता से फोन पर जब दो लाख रुपये मांगे तो पिता ने बलविंदर से इसकी शिकायत की। बलविंदर ने दो लाख रुपये देने को कहा। जिसके बाद पिता ने बलविंदर को दो लाख रुपये दे दिए। उक्त युवक ने पीड़ित को नाव, बस और पैदल रास्ते से कोलंबिया, मेडेलीन, निकारागुआ होते हुए पैनामा के जंगल से पैदल निकालते हुए मैक्सिको तक पहुंचाया। 

वहां पर वह सात माह तक रहा। इसके बाद फिर दो लाख रुपये लिए गए। इसके बाद डंकी रुट से अमेरिका भेज दिया गया। अमेरिका पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। जेल में एक साल तक रहने के बाद अमेरिका से प्रमाण पत्र देकर पीड़ित को वर्ष 2022 में भारत वापस भेजा गया। घर आने के बाद जब उसने आरोपी बलविंदर से रुपये वापस मांगे तो बलविंदर ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अमरिया पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पांच और ठगी पीड़ितों को राहत, वापस मिले ठगे गए 19.36 लाख रुपये

संबंधित समाचार