Triple Talaq : दहेज की मांग पूरी न होने पर विदेश जाकर फोन पर दिया तीन तलाक, मिन्नत करने पर एसिड अटैक की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow : दहेज के लिए पति ने घरवालों संग मिलकर पत्नी को बेहताशा पीटा। फिर बच्चों संग मायके भेजकर नौकरी करने खाड़ी देश चला गया। आरोप है फोन पर झगड़ा कर पति ने एसिड अटैक की धमकी देते हुए तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जानकीपुरम सेक्टर -जे निवासी महिला का निकाह दिसंबर 2008 में शमी अहमद से हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद से ही पति और ससुरालवाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। विरोध पर पिटाई करते थे। शमी रोजगार के लिए कभी पानीपत तो कभी गुजरात चला जाता था। महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया था। उम्मीद थी कि बच्चों के होने के बाद प्रताड़ना कम हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डिमांड पूरी होने पर शमी पत्नी और बच्चों को मायके छोड़कर खाड़ी देश चला गया था।

आरोप है कि विदेश से कॉल कर पति धमकाता था। तेजाब फेंकने की धमकी देता था। पीड़िता के विरोध पर पति शमी ने फोन पर तीन बार तलाक बोल दिया। पीड़िता का कहना है कि स्वदेश लौटा पति दूसरा निकाह करने जा रहा है। पीड़िता की शिकायत पर गुडंबा पुलिस ने शमी और उसके घरवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- Lucknow Murder : चार दिन से लापता वृद्धा का जंगल में मिला शव, भतीजे पर हत्या की आशंका

संबंधित समाचार