संभल: पिता के उत्पीड़न से परेशान किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
संभल/ओबरी, अमृत विचार। जनपद संभल में असमोली थाना क्षेत्र के गांव में पिता के उत्पीड़न से परेशान किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर आसपास की महिलाएं व ग्रामीण पहुंचे तो पिता ने उन पर पथराव कर दिया। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर किशोरी का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पिता ने परेशान किया तो किशोरी की बड़ी बहन भी कुछ दिन पहले घर छोड़कर मौसा के यहां चली गई थी। पुलिस पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव निवासी मंसूरपुर माफी निवासी नवाब की 16 वर्षीय पुत्री समन फात्मा ने शुक्रवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत बिगड़ने पर पिता ने समन फात्मा को गांव में झोलाछाप से दवा दिलाई। शनिवार की देर रात समन फात्मा की हालत फिर से बिगड़ गई। इसके बाद पिता नवाब बेटी को लेकर क्षेत्र में एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचा। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने समन फात्मा को रेफर कर दिया। हायर सेंटर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस चालक ने दो हजार रुपये मांगे तो पिता समन को अस्पताल नहीं लेकर गया और घर ले आया। रविवार की सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत की खबर मिलने पर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे तो नवाब ने पहले उन्हें लाठी लेकर दौड़ाया फिर पथराव कर दिया।
पथराव में कई ग्रामीण चोटिल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर समन फात्मा का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पड़ोस में रहने वाले लोग दबी जुबान से पिता द्वारा बेटी पर बुरी निगाह रखने की बात भी कह रहे हैं। सीओ असमोली कुलदीप सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि पिता नवाब दोनों बेटियों को परेशान करता था।
कुछ दिन पहले बड़ी बेटी भी पिता के उत्पीड़न से परेशान होकर अपने मौसा के घर चली गई है। पिता के उत्पीड़न की वजह से ही समन फात्मा द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। किशोरी के मामा अमरोहा जिले के थाना डिडौली क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी गुलाम रब्बानी की ओर से तहरीर भी मिली है। थाना पुलिस को आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
