मीणा ने तोड़ा ड्रग्स सिंडिकेट, 510 में 1100 तस्कर अंदर

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी।
अमृत विचार : हेलीकॉप्टर से 5 हजार फीट की ऊंचाई से 5 बार जंप लगाकर उत्तराखंड के पहले आईपीएस पैरा जंपर का खिताब हासिल करने वाले प्रह्लाद नारायण मीणा ने नशा सिंडिकेट्स के पर कतर दिए हैं। अपने 17 महीनों के छोटे से कार्यकाल में मीणा ने न सिर्फ बनभूलपुरा हिंसा जैसे संवेदनशील मसले को बेहतरीन तरीके से निपटाया, बल्कि युवा रगों में जहर घोल रहे नशा तस्करों को उनकी असली जगह, सलाखों के पीछे भी पहुंचाया। यही वजह है कि नैनीतील जिले में स्मैक की आमद न के बराबर हो गई है। 
         

विजिलेंस में शानदार कार्यकाल गुजारने के बाद 13 सितंबर 2023 को आईपीएस प्रह्लाद नारायण मीणा को नैनीताल जिले का कप्तान बनाया गया। पहले दिन से ही नशा तस्कर उनकी रडार पर थे। कप्तान की कुर्सी संभालने के अगले ही दिन से जिले में नशा सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई। 14 सितंबर 2023 से 5 मार्च 2025 के दरम्यान जिला पुलिस ने कप्तान प्रह्लाद की अगुवाई में नशा तस्करों के खिलाफ 1085 मुकदमे दर्ज किए। जबकि 1164 तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। इन 17 महीनों में शराब, स्मैक, चरस, नशीली गोलियां, गांजा, नशीले कैप्सूल और नशीले इंजेक्शन को बड़ी खेप पकड़ी। अब तक जितना नशा पकड़ा गया है, उसकी कीमत करीब 51 करोड़ 22 लाख 84 हजार 550 रुपए है। यानी एक अरब रुपए के आधे से ज्यादा। 
       

दर्ज कुल मुकदमों में 797 मुकदमे तो सिर्फ शराब तस्करी से जुड़े हैं और कच्ची शराब, देसी शराब, अंग्रेजी शराब व बीयर की तस्करी करने वाले 817 तस्करों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इसमें 12,955 बोतल खाम शराब, 8,909 बोतल देसी शराब, 4,496 बोतल अंग्रेजी शराब और 240 बोतल बीयर बरामद की गई है, जिसकी कीमत 94 लाख 18 हजार 480 रुपए है। 


सूखे नशे पर की बड़ी कार्रवाई
हल्द्वानी : एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के प्लान पर जिला पुलिस ने सूखा नशा और इस नशे को बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। सितंबर 2023 से मार्च 2025 के पहले हफ्ते तक स्मैक, चरस, गांजा, नशीली गोलियां, नशीले इंजेक्शन और नशीले कैप्सूल बेचने के मामले में 288 मुकदमे दर्ज करते हुए 347 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस दरम्यान पुलिस ने 49 किलो 697 ग्राम चरस, 3 किलो 287 ग्राम 537 मिग्रा स्मैक, 423 किलो 539 ग्राम गांजा, 1635 नशीली गोलियां, 2060 नशीले इंजेक्शन और 1056 नशीले कैप्सूल बरामद किए। इसकी कुल कीमत 50 करोड़ 30 लाख 66 हजार 70 रुपए है।

इनसेट
51 करोड़ में 50 करोड़ का सूखा नशा
हल्द्वानी : शराब की लत को छोड़ा जा सकता है, लेकिन माना जाता है कि जिसने भी तीन बार स्मैक चख लिया, वह कभी इस नशे को छोड़ नहीं पाता। ऐसे बिरले कम ही हैं, जो इस सूखे नशे की जद में आने के बाद बाहर निकल आया हो। सूखे नशे से किस कदर नैनीताल जिले को जकड़ा है, इसकी बानगी पुलिस की कार्रवाई में देख सकते हैं। जिला पुलिस ने जो 51 करोड़ 22 लाख 84 हजार 550 रुपए का नशा पकड़ा है, उसमें 50 करोड़ 30 लाख 66 हजार 70 रुपए तो सिर्फ सूखा नशा और नशीले इंजेक्शन हैं। यह दर्शाता है कि पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ कितनी बड़ी कार्रवाई की है। यही वजह है कि इस नशे पर लगाम लग रही है। 


किसी भी तरह का नशा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला पुलिस की स्पष्ट निर्देश है कि इस मामले में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। कार्रवाई के साथ ही पुलिस लगातार जागरुकता कार्यक्रम भी चलाती है। तस्करों को पकड़ने के साथ हमारी पहली प्राथमिकता में यह भी शामिल है कि बच्चों और युवाओं को इस नशे के दुष्परिणाम के बारे में पता हो। -प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी