लखनऊ में आजाद समाज पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, हजारों की संख्या में परिवर्तन चौक पहुंचे कार्यकर्ता, विधानसभा के रास्ते पर कड़ा पहरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर लखनऊ में राज्य विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदर्शन के चलते आज परिवर्तन चौक से लेकर हजरतगंज चौराहे तक का पुलिस फोर्स तैनात है।

प्रदर्शन को देखते हुए रविवार रात से ही पुलिस ने आसपा के कार्यकर्ताओं की धरपकड़ शुरू कर दी थी और चारबाग, चौक और हजरतगंज इलाके में बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में आरएएफ, पीएसी और आरआरएफ जवानों व पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।प्रदर्शन के कारण शहर के कई इलाकों में जाम लग गया।

 बता दें कि मथुरा में अनुसूचित जाति की लड़की के साथ हुई घटना और सांसद चंद्रशेखर पर हुए हमले को लेकर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं। कल चंद्रशेखर को वाराणसी में रोका गया था।

यह भी पढ़ें:-MP के सीधी में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से उड़े एसयूवी के परख्च्चे, सात लोगों की मौत, 14 अन्य घायल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज