कांग्रेस का आरोप- संसद सत्र में मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बघेल के खिलाफ हुई छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार के सामने मौजूद मुद्दों से ध्यान भटकाने के मकसद से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से छापेमारी की कार्रवाई करवाई गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत उनके परिसर पर सोमवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

 सूत्रों ने बताया कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई (दुर्ग जिले) स्थित परिसरों, चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों पर भी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली जा रही है। 

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘आज सुबह से भिलाई में भूपेश बघेल जी के घर पर ईडी की छापेमारी जारी है। विपक्षी नेताओं के साथ ऐसा करना भाजपा की परंपरा बन चुकी है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘यह छापेमारी क्यों की गई, किसी को पता नहीं। बघेल जी के खिलाफ अब कोई मामला नहीं है।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आज से संसद सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए हो सकता है कि जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने छापा डलवाया हों क्योंकि सरकार कई मुद्दों पर घिरी हुई है।’’ खेड़ा ने यह भी कहा कि पंजाब के कांग्रेस के प्रभारी के रूप में बघेल ने अपनी राजनीतिक गतिविधि शुरू की है तो उस वजह से भी कार्रवाई की गई होगी। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा का एक अंग बनकर काम कर रही। 

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर ED का शिंकजा, सुबह-सुबह कई ठिकानों पर मारा छापा

 

संबंधित समाचार