फिर हुआ X डाउन, Website और ऐप में लॉग-इन करने में लोगों को दिक्कत

फिर हुआ X डाउन, Website और ऐप में लॉग-इन करने में लोगों को दिक्कत

अमृत विचार। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में एक बार फिर सर्विस डाउन देखने को मिली। एलन मस्क की सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बाद आउटेज हुआ।  जिसकी वजह से यूजर को ऐप इसके इस्तेमाल में दिक्कत आयी। सोमवार शाम करीब 3:15 बजे X की वेबसाइट और ऐप में लोगो को लॉग-इन करने में दिक्कत आने लगी। बता दें माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। अगर इसमें छोटी सी भी दिक्कत या परेशानी होती है इससे इन यूजर पर बड़े स्तर पर असर देखने को मिलता है। 

पहली बार नहीं हुआ आउटेज 

X की ऐप्स और वेबसाइट को मॉनिटर करने वाली Downdetector ने बताया कि दिन के 3:30 बजे तक करीब 2,500 लोगों ने X की सर्विस को लेकर रिपोर्ट किया था।  X की तरफ से फिलहाल सर्विस डाउन होने को लेकर कोई जानकारी साँझा नहीं की गई है। हालांकि, कुछ देर बाद दोपहर के करीब 3:45 बजे X की सर्विस फिर से अप हो गई और यूजर्स ऐप और वेबसाइट में लॉग-इन कर पा रहे हैं। बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आउटेज देखा गया है।

 

दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी हो रहे आउट ऑफ़ सर्विस 


साल 2024 में भी कई बार X की सर्विस डाउन होने के मामले सामने आते रहे है, जिसकी वजह से यूजर्स को इसके इस्तेमाल में दिक्कते आई। वही बात करे दूसरे मीडिया प्लेटफार्म कि तो फेसबुक, इंस्टाग्राम की सर्विस भी कई बार डाउन होती रही है। लेकिन X के इस तरह डाउन होने पर भारत में इसका असर देखा गया है। अन्य देशो में  सर्विस डाउन होने पर असर पड़ा है या नहीं इस पर फ़िलहाल अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। 

 

ये भी पढ़े :WhatsApp ने पेश किए 5 नए फीचर: रंगीन थीम, AI इंटीग्रेशन, वीडियो प्लेबैक स्पीड कंट्रोल और भी बहुत कुछ

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री