Google ने करा दी करोड़ो यूजर्स की मौज,  बड़ी आसानी से करें अपनी पर्सनल INFO डिलीट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। इंटरनेट और स्मार्टफोन अब हमारी ज़िंदगी का वो हिस्सा बन चुके हैं। जिसके बिना हमारा गुजारा होना मुश्किल हैं। इनमे से एक का भी हमारे पास न होना हमारी परेशानी का सबब बन जाता हैं। दुनिया कि किसी भी जानकारी के लिए आज हम इन्ही गैजेट पर निर्भर हैं। वही हम सभी किसी भी जानकारी के लिए गूगल सर्च इंजिन गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं। और कई बार ऐसे वेबसाइट पर चले जाते हैं जो साइट हमारे लिए सेफ नहीं होती है। पर पर अब ऐसा नहीं होगा। डिजिटल वर्ल्ड में आपका डाटा पहले से ज्यादा सेफ रहेगा। 

जब भी हम गूगल पर सर्च करते हैं और कई बार हम अपनी कुछ जानकारियों को ऐसे ही दे देते हैं।  ये जाने कि इससे हमारा कितना नुकसान होने वाला हैं। हमें ये भी हमें ध्यान नहीं रहता कि सर्चिंग के दौरान हमने कौन सी जानकारी कहा और किसको कितनी दी हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहे कि आप अब बिना किसी टेंशन के अपनी पर्सनल डिटेल्स गूगल से साँझा कर सकते है। गूगल ने इस परेशानी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।  


गूगल ने किया नया इंटरफेस लांच 

गूगल ने अपने करोड़ो यूजर के लिए एक नया फीचर दिया है। जिसमे अगर आप चाहे तो गूगल सर्च में आपकी पर्सनल इनफार्मेशन को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते है। आसान भाषा में कहे तो आप अपनी डिटेल अब और ज्यादा सेफ रख सकते है। वहीं अगर गूगल आपकी कोई गलत जानकारी भी दे रहा है तो आप उसे फिर से सही कर सकते है। गूगल ने इसके लिए एक नए इंटरफेस की शुरुआत की है इससे यूजर को अपनी किसी जानकारी को अपडेट या फिर एडिट भी कर कर सकता है। 

-गूगल के सर्च रिजल्ट में 3 डॉट दिखाई देंगे।

-इन पर क्लिक करने पर एक नया इंटरफेस खुलेगा। 

-इसमें यूजर को अपनी डिटेल्स हटाने की रिक्वेस्ट मिल जाएगी।  

-इनमे आपको ३ ऑप्शन मिल जायेगे ये कुछ इस प्रकार है - It shows my personal info, I have a legal removal request and it's outdated and I want to request a refresh 


बता दें कि इंटरफ़ेस पर मिलने वाले पहले ऑप्शन से आप अपने फ़ोन नंबर, ईमेल एड्रेस, घर का पता, क्रेडिट-डेबिट डिटेल लॉगिन इत्यादि सर्च से आप हटवा सकते हैं। गूगल आपकी रिक्वेस्ट का रिव्यु करेगा और फिर सबकुछ सही होने पर ही डिटेल्स को सर्च हिस्ट्री से हटा देगा। 

वही दूसरे ऑप्शन में आप ऐसे कंटेंट को हटा पाएंगे जो कि गूगल पालिसी का उल्लंघन करता हैं। 

तीसरे और आखिरी ऑप्शन से आप इंटरनेट पर मौजूद खुद की सर्च की हुई हिस्ट्री को हटा सकते हो।    

 

ये भी पढ़े :अपनी टेलीकॉम कंपनी की सेवा से नहीं हैं खुश, बिना नंबर बदले कैसे कराएं अपने नंबर को पोर्ट, जानिए

 

 

  

संबंधित समाचार