Farrukhabad: चलती ट्रेन पर स्टंटबाजी करते समय गिरा युवक, बाल-बाल बची जान, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कमालगंज थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन पर एक युवक स्टैंड कर रहा था तभी अचानक वह नीचे गिर गया। बाद में ट्रेन की चेन खींचकर यात्रियों ने युवक की जान बचाई अन्यथा युवक की जान जा सकती थी। ट्रेन पर स्टंट करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। स्टंट करते समय युवक ट्रेन से नीचे गिरा और ट्रेन रोककर लोगों ने उसकी जान बचाई और ट्रेन खड़ी हो गई।
अन्यथा ट्रेन पर लटक कर स्टंट कर रहे युवक की जान भी जा सकती थी। ट्रेन से गिरने के बाद युवक उठकर खड़ा हुआ और फिर ट्रेन पर बैठकर चला गया। यात्रा कर रहे लोगों ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
