बहेड़ी से हल्द्वानी पहुंची नशे की खेप, आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : अलग-अलग थानों की पुलिस और एसओजी ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर रोडवेज की बस और स्कूटी के जरिये तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने तस्करों के पास से चरस, नशीले इंजेक्शन और शराब बरामद की है। 

पुलिस के मुताबिक लालकुआं कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर रोडवेज बस संख्या यूके 06पीए 1371 से 5 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 340 नशीले  इंजेक्शन बरामद किए। आरोपी इंजेक्शन रिच्छा जनपद बहेड़ी उत्तर प्रदेश से रिहान नामक व्यक्ति से खरीद कर लाए थे। तस्करों में मोहम्मद शाहबाज पुत्र इंतजार हुसैन निवासी लाइन नंबर 14 बनभूलपुरा, रिजवान अंसारी पुत्र साहिबे आलम निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा, मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद निवासी रईस गद्दार निवासी नई गोपाल मंदिर बनभूलपुरा, फैजान मलिक पुत्र अब्दुल फहीम निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा व मोहम्मद शमी पुत्र मोहम्मद शफी निवासी इंदिरा नगर बनभूलपुरा हैं। एसएसपी ने टीम को ढाई हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।

वह लालकुआं पुलिस ने स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा निवासी गांधीनगर बिंदुखत्ता को शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता से गिरफ्तार किया। उसके पास से 257 ग्राम चरस बरामद की गई। जबकि हनुमान मन्दिर कालाढूंगी से रघुनाथ पुत्र दुर्गाराम निवासी विदरामपुर चकलुवा कालाढूंगी को 78 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।