बदायूं: खाद्य विभाग की टीम ने बिल्सी बाजार में मारा छापा, मिलावटी खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: होली पर मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री रोकने के लिए खाद्य विभाग की टीम छापा मार रही है। सोमवार को अधिकारियों ने बिल्सी बाजार से रिफाइंड ऑयल, कचरी और खोया का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।

अभिहित अधिकारी सीएल यादव ने बताया कि बाजार बड़ी मात्रा में मिलावटी खाद्य तेलों की बिक्री हो रही है। इसे रोकने के लिए प्रतिदिन छापा मारा जा रहा है। अभिहित अधिकारी ने बताया कि बिल्सी बाजार में टीम को भेजा गया था। टीम में शामिल रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने तीन खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं। इनमें एक प्रतिष्ठान से रिफाइंड आयल, खोया मंडी से खोया और अन्य स्थान से कचरी का सैंपल लिया है।

लिए गए सैंपल जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजे गए हैं। बताया कि छापामार कार्रवाई होली पर्व तक जारी रहेगी। छापा मारने वाली टीम में आरपी सिंह, सत्येद्र सिंह तोमर, शहाबुद्दीन, आजाद कुमार, माताशंकर बिंद और खुशीराम शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: नीलकंठ महाराज बनाम जामा मस्जिद मामले में सुनवाई में देरी, अब 20 मार्च को होगी

संबंधित समाचार