बदायूं: नीलकंठ महाराज बनाम जामा मस्जिद मामले में सुनवाई में देरी, अब 20 मार्च को होगी
बदायूं, अमृत विचार: नीलकंठ महाराज बनाम जामा मस्जिद के मामले में सुनवाई अब 20 मार्च को होगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सोमवार को इस मामले के सुनवाई की तारीख लगी थी, लेकिन न्यायिक अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।
आदेश 7 नियम 11 सीपीसी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होनी थी। जामा मस्जिद की ओर से प्रार्थना पत्र 7 आदेश नियम 11 सीपीसी का इस आशय का दिया है कि उक्त मुकदमा चलने योग्य नहीं है और खारिज कर दिया जाए। इस पर सुनवाई होनी है। पिछली कुछ तारीखों से उच्चतम न्यायालय के आदेश की वजह से भी सुनवाई नहीं हुई थी।
ये भी पढ़ें- बदायूं : तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत, बेटा घायल
