बदायूं जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन की भारी मांग, 300 से अधिक मरीजों को लगाया इंजेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: जिला अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने वाले मरीजों की सोमवार को भारी भीड़ रही। सुबह से दोपहर तक करीब 300 से अधिक लोगों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। इसके बाद भी कई लोगों को इंजेक्शन नहीं लग पाए।

जिला अस्पताल खुलते ही सुबह नौ बजे मरीजों की लाइन लगनी शुरू हो गई। सबसे अधिक भीड़ एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने वालों की रही। दोपहर 12 तक 200 मरीजों के इंजेक्शन लगाए जा चुके। इसके बाद भी लोगों को वार्ड में घुसने के लिए मारामारी करनी पड़ी।

डॉ. एसएम कमल ने बताया कि एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के 80 प्रतिशत लोग देहात के आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंदरों और कुत्तों के काटने के मामले लगातार आ रहे है।
187 मरीजों में 93 चिकनगुनिया के निकले

बदायूं, अमृत विचार : पिछले काफी समय से सर्दी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही जोड़ों के दर्द के कारण कराह रहे मरीज दो दो महीने से दवा ले रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें आराम नहीं मिल रहा है।

होम्योपैथिक डॉ. प्रमोद कुमार व्यास ने बताया कि इन दिनों चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत है, जबकि पचास प्रतिशत में सर्दी बुखार के मरीज आ रहे हैं। सोमवार को 187 मरीज देखे गए। इनमें से 93 मरीज चिकनगुनिया के सामने आए।

ये भी पढ़ें- बदायूं: खाद्य विभाग की टीम ने बिल्सी बाजार में मारा छापा, मिलावटी खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल

संबंधित समाचार