शाहजहांपुर: आज से वितरित होगा नि:शुल्क गेहूं और चावल समेत 35 किलो खाद्यान्न, न गंवाएं मौका

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: मार्च महीने में खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण आज से 25 मार्च के बीच किया जाएगा। डीएसओ चमन शर्मा ने बताया कि अन्त्योदय लाभार्थियों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल कुल 35 किलो खाद्यान्न प्रति कार्डधारक निशुल्क वितरण किया जाएगा। 

साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को जनवरी, फरवरी व मार्च की चीनी 3 किग्रा 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से वितरित की जाएगी। पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को प्रति यूनिट 2 किलोग्राम गेहूं 3 किलोग्राम चावल कुल पांच किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। ऐसे लाभार्थी जिनका कतिपय कारणों से अंगूठा ई-पॉस मशीन पर नहीं लग रहा है, उन्हें मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से भी 25 मार्च को राशन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- शाजहांपुर: बाघ ने माती माफी गांव में घुसने की कोशिश, शोरगुल के बाद गन्ने के खेत में भागा

संबंधित समाचार