कासगंज: बधाई मांगने के दौरान क्षेत्र सीमा को लेकर किन्नरों में मारपीट, कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार: क्षेत्र में बधाई मांगने पहुंचे दो किन्नरों के गुटों में क्षेत्र सीमा को लेकर विवाद हो गया। दोनों ओर से मारपीट हुई। एक पक्ष के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

सोमवार की शाम होली के त्योहार को लेकर बधाई मांगने के लिए रिचा किन्नर अपने सहयोगियों किन्नर लाली आदि के साथ कस्बे के हनुमान गढ़ी चौराहे के समीप पहुंची थी। उसी समय किन्नर चांदनी का भाई रोहित अपने साथी कुलदीप और नीरज सहित 20 से 24 अज्ञात लोगों के साथ मौके पर आ गया। इलाके में किन्नर लाली से बधाई मांगने को लेकर विरोध करने लगा। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। लाली का आरोप है कि सभी ने उसकी पिटाई की। किन्नर रिचा ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उसकी भी पिटाई कर दी गई।

पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप
किन्नर रिचा ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र बंटवारे को लेकर कई वर्षों से लगातार गुरु चांदनी से आग्रह किया जा रहा था, लेकिन वह यह क्षेत्र अन्य किसी को देना चाहती है। घटना में किन्नर लाली को गंभीर चोटें आई हैं। लेकिन शिकायत के कई घंटे बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

किसान यूनियन ने की कार्रवाई की मांग
पीड़ित किन्नर रिचा यादव किसान यूनियन स्वराज के किन्नर मोर्चा की नगर अध्यक्ष भी हैं। घटना में कार्रवाई न होने से किसान यूनियन में आक्रोश है। किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता कुलदीप पांडे ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

मामले में सोमवार शाम तहरीर प्राप्त हुई थी। मुकदमा दर्ज कर घायल किन्नरों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है- विनोद कुमार, कोतवाली प्रभारी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अज्ञात वाहन ने टेंपो को मारी टक्कर, छात्र की मौत, 4 घायल

संबंधित समाचार