Bareilly: अज्ञात वाहन ने टेंपो को मारी टक्कर, छात्र की मौत, 4 घायल
बरेली, अमृत विचार। बरेली में दर्दनाक हादसे में एक छात्र की जान चली गई। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो में बैठे करीब चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। छात्र की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नर्सिंग के छात्र की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को क्रेन की मदद से थाना परिसर में खड़ा कराया।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब एक ऑटो कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज जा रहा था। ऑटो में लगभग पांच से छह सवारियां बैठी थीं। जैसे ही ऑटो औंध कट के पास पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क किनारे खेत में पलट गया।
मृतक की पहचान
हादसे में मुरादाबाद निवासी विशाल पुत्र नामालूम की मौके पर ही मौत हो गई। विशाल राजश्री मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर रहे थे। उनकी मौत से परिवार में मातम छा गया है।
ये लोग हुए घायल
हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों के नाम इस प्रकार हैं:
- बाबूराम पुत्र नोनी राम, निवासी कजेपुर थाना मिल्क, जनपद रामपुर।
- चंद्रसेन पुत्र ईश्वर प्रसाद, निवासी बाला कोर्ट, सीबीगंज, बरेली।
- दिवांशु पुत्र होरीलाल, निवासी गूराद थाना मीरगंज, बरेली।
- डबर लाल पुत्र राम सिंह, निवासी सीबीगंज, बरेली।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और उसके चालक का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद से मृतक के घर में मातम का माहौल है, वहीं घायलों के परिजन अस्पताल में उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बरेली-रोजा समेत मुरादाबाद रेल मंडल की छह पैसेंजर ट्रेनें निरस्त
