सड़क किनारे मिले दुकानदार की मौत, जेब से मिली जहर की पुड़िया

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : घर से दुकान के लिए निकला युवक फिर लौट कर घर नहीं आया। सड़क किनारे उसे लगभग मरणासन्न अवस्था में पड़ा पाया गया। उसे उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के दिन जामा तलाशी में युवक की जेब से जहर की पुड़िया मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

तल्ली बमौरी मुखानी निवासी कौशल जोशी (38) पुत्र भुवन चंद्र जोशी शादीशुदा नहीं थे और यहां अकेले ही रहते थे। बताया जाता है कि कठघरिया में उनकी दुकान है। बीती 8 मार्च को रोज की तरह वह घर से दुकान के लिए निकले थे, लेकिन फिर घर नहीं लौटे। देर हुई तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ही उन्हें लामाचौड़ में सड़क किनारे बेसुध पाया गया।

आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना के दिन कौशल जोशी की जेब से जहर की पुड़िया मिली थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने जहर खाकर जान दे दी। वहीं परिजनों का कहना है कि उनका किसी से रुपयों का लेनदेन चल रहा था और इसी वजह से उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। 

संबंधित समाचार