विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने रानी कोटलिया को दिया महिला उत्कृष्ट सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। महिला दिवस के मौके पर नैनीताल जिले की दो महिलाओं को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नाबार्ड द्वारा आयोजित देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नैनीताल जिले से स्वयं सहायता समूह में कार्यरत रानी कोटलिया, चंद्रा आर्या को महिला सशक्तिकरण के लिए विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड सरकार ऋतु खंडूरी द्वारा उत्कृष्ट महिला सम्मान प्रदान किया गया। रानी कोटलिया का कहना है कि हम सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का काम करते हैं, आगे भी लगातार हमारा प्रयास रहेगा कि हम ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को अपने समूह में जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत करेंगे।